कुरुक्षेत्रा। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले भाजपा सांसद राजकुमार सैनी को रविवार को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैरागी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चार युवक मंच पर चढ़ गए और सैनी के मुंह पर कालिख पोत दी । चारों युवकों को पुलिस ने तत्काल दबोच लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
जब सैनी के मुंह पर कालिख पोती गई उस समय वह भाषण दे रहे थे। कालिख पोतने वाले चारों युवक हिसार के बुटाना के बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवकों ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
उधर, मामले के संबंध में राजकुमार सैनी ने कहा कि वह इस घटना की तीखी निंदा करते हैैं। अगर किसी को विरोध करना है तो विरोध का यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वे विशेष जातियों के इस हमले से डरने वाले नहीं है। बता दें, सैनी अक्सर जाटों को आरक्षण की परिधि में लाए जाने का विरोध करते रहे हैैं।