सरकार व संगठन में बहुत अच्छा तालमेल : दुष्यंत कुमार

BJP state in charge Dushyant Kumar Gautam
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम।

BJP state in charge Dushyant Kumar Gautam

देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ( BJP state in charge Dushyant Kumar Gautam ) ने कहा कि उत्तराखंड में सरकार और संगठन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। साथ ही सरकार व संगठन में बहुत अच्छा तालमेल है।

अगले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा 70 में से 60 सीटों पर विजयी होगी और पुनः सरकार बनाएगी। चुनाव में हम प्रधानमंत्री केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे।

बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के बीच सेवा के लिए उपस्थित रही है। कोरोना काल में जहां अन्य दल लॉकडाउन में लॉक हो गए|

वहीं भाजपा कार्यकर्त्ता पूरी तरह सक्रिय रहे। कोरोना काल में जनता के जीवन की रक्षा के लिए भाजपा के 165 कार्यकर्ता बलिदान हुए। किसान हमारे भाई हैं और हम उनसे बात के लिए तैय्यार हैं। लेकिन कांग्रेस और अन्य दल उन्हें भ्रमित कर रहे हैं।

इस आंदोलन में अलगाववादी तत्वों का प्रवेश चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी जिसने कोरोना काल में मजदूरों को भोजन तक नहीं दिया, वह आंदोलनरत किसानों के लिए टेंट लगा रही है और भोजन की व्यवस्था कर रही है। शाइन बाग से जुड़े लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 से 7 दिसंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। श्री नड्डा 4 दिसंबर को हरिद्वार में संतों से भेंट करेंगे और 5 से 7 दिसंबर तक संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने के साथ मीडिया से भी बात करेंगे।

श्री नड्डा के दौरे का एक उल्लेखनीय कार्यक्रम एक बूथ समिति की बैठक होगा जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ केवल बूथ समिति के अध्यक्ष मंच पर बैठेंगे। यह भाजपा की कार्यसंस्कृति, कार्यकर्ता के सम्मान व समानता का प्रमाण है।

4 दिसंबर को श्री नेड्डा हरिद्वार में संतों से मुलाकात करेंगे, 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे, साथ ही कोर कमेटी की बैठक व प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे।

6 दिसंबर को कार्यालय व विभागों की समीक्षा बैठक, प्रदेश पदाधिकारी महामंत्रियों, सांसदों विधायकों, मोर्चा अध्यक्षों, महामंत्रियों, जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

मंडल स्तर व ऊपर के प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल सार्वजनिक बैठक करेंगे। 7 दिसंबर को एक बूथ समिति की बैठक, प्रेस वार्ता, एक मंडल की बैठक, वॉलिंटियर बैठक होगी। पत्रकार वार्ता के प्रदेश सहप्रभारी रेखा वर्मा ने भी संबोधित किया।

जरा इसे भी पढ़े

30 नवंबर को लोकसभा महासचिव का पद संभालेंगे आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह
शहीद सूबेदार स्वतंत्र सिंह को सैन्य सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
कोविड डेथ रेट को कम करने के लिए विशेष प्रयास किये जाएं : मुख्यमंत्री