BJP workers took membership of Congress
भाजपा सरकार ने किया जनता को निराशः प्रीतम सिंह
देहरादून। BJP workers took membership of Congress भारतीय जनता पार्टी की त्रिवेंद्र सरकार ने अपने पौने चार साल के कार्यकाल में प्रदेश की जनता को पूरी तरह से निराश किया है और आने वाले समय में वही जनता जिसने 57 विधायकों को जिता कर 2017 में राज्य में बीजेपी की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई थी।
इनको बाहर का रास्ता दिखाएगी यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में चकराता विकास खण्ड की ब्लाॅक प्रमुख निधि राणा की प्रेरणा से बीजेपी छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के लिए पीसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवागंतुको का स्वागत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राज्य में आज भाजपा सरकार की अकर्मण्यता से हर वर्ग परेशान है, उन्होंने कहा कि विकास दूर दूर तक कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा और राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है और सरकार चैन की नींद सो रही है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य बनने के बाद पहली बार किसानों ने आत्महत्या की सरकार की उपेक्षा व कर्ज के कारण। उन्होंने कहा कि अब तक के त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में किसी भी सरकारी विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू नही हुई।
प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रही
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज त्रिवेंद्र सरकार से परेशान प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख रही है और 2022 में प्रदेश में एक बार पिफर कांग्रेस की सरकार गठित होगी।
इस अवसर पर चकराता विकाज खंड की प्रमुख निधि राणा ने कांग्रेस में शामिल हुए क्षेत्रवासियों का स्वागत किया। शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में ग्राम कावाखेड़ा पं शोवराम शर्मा, प्रवीण वर्मा, ग्राम तीलूरखेड़ा केशवराम गौड़, सोयराम गौड़, मंगतराम गौड़ ग्राम रजाणु परमानन्द पांडेय, प्रदीप पांडेय, महावीर पांडेय, पंकज पांडेय, फकीरा पांडेय, कमालु रांटा|
जेठू रांटा, कलिया रांटा, पप्पू रांटा ग्राम डुंगरी ज्ञान सिंह चैहान, कलम सिंह, केवल सिंह, मलिक राम उनियाल ग्राम मझगांव मायाराम, गुरुदेव सिंह, अमित, सुनील, कुंदन, लेवरू, छानु दास, रमेश व प्रीतम आदि थे।
जरा इसे भी पढ़े
ग्राम प्रधान पर लगा मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप
मां बेटी को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार
भाजपा ने घोषित की 136 सदस्यों की जंबो कार्यकारिणी