लालकुआं । राजकीय इंटर काॅलेज लालकुआं में खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में पढ़ाई लिखाई के बारे में छात्रों से पूछताछ की गई कि विद्यालय में अध्यापकगण समय पर उपस्थित रहते हैं या नहीं। या फिर समय पर पढ़ाने आते हैं या नहीं। हालांकि बच्चों ने उत्तर देते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ाई सुचारु रुप से चल रही है। इस दौरान कुछ छात्रों ने कहा कि पहले अध्यापकों की कमी से पढ़ाई में थोड़ी बाधा उत्पन्न हो रही थी पर अब अध्यापक पूरे हैं। इसलिए पढ़ाई ठीक चल रही है उक्त निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह मिश्रा ने विद्यालय में मिल रही शिकायतों की वजह से किया।
कुछ समय पूर्व विद्यालय में अध्यापकों की अनुपस्थिति में छात्र शतरंज खेलते पाए गए थे जबकि बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है जिस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया है और अध्ययनरत छात्रों से पूछताछ की। हरेंद्र सिंह मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में छात्रों की पढ़ाई सुचारू व अच्छी तरह से चलती रहे इसके लिए छात्रों से पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं अगर हो रही होंगी तो उसके लिए उचित कार्यवाही की जाएगी। अध्यापकगण यदि किसी प्रकार की लापरवाही करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएंगी स्कूली छात्रों द्वारा नशे की शिकायत के मामले में उन्होंने कहा कि इसके कोई प्रमाण अभी तो नहीं मिले हैं यदि ऐसा कुछ पाया जाता है तो इसके लिए भी उचित कार्यवाही शिक्षा विभाग द्वारा की जाएंगी।