चमोली, । विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय एवं रेडक्राॅस के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी आशीष जोशी ने किया। जिलाधिकारी ने स्वयं आगे आकर शिविर में रक्तदान करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं आम नागरिकों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। शिविर में रक्तदाताओं ने बढचढ़ कर भाग लिया। शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान करना सबसे बडा दान है। रक्तदान करने से गरीब, घायल तथा बीमार व्यक्ति को जीवन मिलता है। कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव नही पडता है। उन्होंने इस नेक कार्य में अन्य लोगों को भी आगे आने की बात कही।
कहा कि लोग स्वेच्छा से रक्तदान करते है पर जिस हिसाब से करना चाहिये उस हिसाब से आज भी लोग स्वेच्छित रक्तदान करने से हिचकिचाते है। कहा कि हर साल रक्त की कमी के कारण लाखों लोग बे-मौत मर जाते है। उन्होंने लोगों एवं युवाओं को स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विराज शाह ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी नही होती है। शरीर में नया खून अपने आन बन जाता है जो शरीर को नयी ऊर्जा एवं बीमारियों से लड़ने की और अधिक शक्ति देता है।
उन्होंने कहा कि लागों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर भ्रांन्तियों को दूर करने की आवश्यकता है। रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी आशीश जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विराज शाह, समाजसेवी प्रदीप तिवारी सहित 07 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया तथा 6 लोगों द्वारा रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन फाॅर्म भरे गये, जो आपातकालीन स्थिति में रक्तदान करेंगे। रक्तदान शिविर में समाजसेवी व समर्पित गु्रप के प्रदीप तिवारी का विशेष योगदान रहा। उन्होंने 53 वीं वार रक्तदान कर लोगों एवं युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। विदित हो कि स्वैच्छिक रक्तदान को बढावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 1997 में 14 जून को रक्तदाता दिवस की शुरूवात की गयी थी। इस वर्ष रक्तदाता दिवस की थीम ‘‘आकस्मिक क्षणों के लिए रक्तदान‘‘ रखी गयी है। रक्तदाता दिवस के अवसर पर सीएमएस डा0 टीएस डुगरिया, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, डीपीएम दीपक खुडूरी, सचिव रेडक्राॅस सोसाइटी प्रमोद बिष्ट, ओम प्रकाश भटृट, जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी उदय सिंह, एएनएम, आशा आदि लोग मौजूद थे।