Blood donation camp organized in Mussoorie Assembly
72 यूनिट हुआ रक्तदान, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रक्तदाताओं को दिया धन्यवाद
देहरादून। Blood donation camp organized in Mussoorie Assembly कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कालीदास रोड़ स्थित सामुदायिक भवन में बीजेपी मसूरी क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए रक्तदान शिविर में पहुंचकर उद्घाटन किया।
सेवा पखवाडा के तहत रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर युवाओं और महिलाओं ने हिस्सा लिया और स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए। शिविर में 72 यूनिट रक्तदान हुआ।
मा.प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'सेवा पखवाड़े' के अंतर्गत आज मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन किया।
यह सेवा पखवाड़ा मोदी जी के 'अंत्योदय से सर्वोदय' के संकल्प को साकार करने का एक प्रयास है। pic.twitter.com/k6yTGVMDsP— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) September 18, 2023
कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि जब से देश के प्रधानमंत्री मोदी बने है तब से देश में कई ऐतिहासिक काम हुए है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश का नाम विश्व के पटल पर एक अलग पहचान दिलाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आर्थिक उन्नति के साथ साथ वसुधैव कुटुंबकम् की परिभाषा को लेकर विश्व में आज भारत की अलग पहचान बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित किया है।
मंत्री ने कहा जी-20 देश के सम्मेलन में भारत ने विश्व को नई राह दिखाने का काम किया है, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा इसी सेवा भाव के साथ प्रदेशभर में पीएम मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से आगामी 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को एक सेवा के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई एवं उनके दीर्घायु की भी कामना की। इस दौरान मंत्री ने आयोजकों को बधाई भी दी। मंत्री ने स्वास्थ विभाग एवं महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग के लिए भी उनका आभार जताया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, अनुज कौशल, कार्यक्रम संयोजक समीर डोभाल, विनय गुप्ता, एसएमआई से अमित चंद्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जरा इसे भी पढ़े
सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित वाले कार्यक्रमों को लेकर मंत्री जोशी ने ली बैठक
मुख्यमंत्री ने की रक्तदान करने की अपील
निरंकारी मिशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर