Blood donation done on the occasion of Eid-ul-Fitr
टीम ‘खिदमत-ऐ-ख्लक’ ने माजरा में लगाया कैंप
‘मेरा लहू इन्सानियत के नाम ’ मुहीम का आगाज
देहरादून। Blood donation done on the occasion of Eid-ul-Fitr टीम ‘खिदमत-ऐ-ख्लक’ की ओर से माजरा में एक रक्तदान कैंप का आयोजन सिदरा गैस्ट हाऊस में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवाओं ने हिस्सा लिया।
पूर्व राज्यमंत्री शादाब शम्स ने बताया कि 30 दिन तक भूखे प्यासे रहने के बावजूद अपने देश एवं के लोगों की जिंदगियों को बचाने के लिए कोरोना काल में हो रही खून की कमी को देखते हुए मुस्लिम युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।
उन्होने कहा कि हर धर्म इन्सानियत सिखाता है, जो इन्सानियत नहीं सिखाता वो धर्म नहीं है । इस्लाम के मानने वाले इन्सानियत के मजबूत पैरोकार हैं इस लिए जब इन्सानियत को,देश को या देश वासियों को जिस चीज की जरूरत पड़ेगी मुस्लिम समाज बढ़-चढ़ कर अपना पूरा सहयोग करने के लिए तैयार रहेंगा।
शम्स ने बताया कि रत्तदान की ये मुहिम लगातार चलती रहेंगी और प्रदेश के किसी भी व्यत्ति को रत्त की कमी होने की वजह से मरने नही दिया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शादाब शम्स, माजरा पार्षद आफताब आलम, माजरा मदरसा कमेटी के सदर शाहिद अली व नायब सदर मेहरदीन खान, मोहम्मद उस्मान, मास्टर मुस्तकीम, हिजुर्रहमान , इमरान अन्सारी, परवेज , सोनू कुरैशी व सिराज खान आदि ने रक्तदान किया।
जरा इसे भी पढ़े
एसएसपी ऊधमसिंह नगर दलीप सिंह का सभी के लिए भाईचारा का पैगाम
प्रदेश में नहीं होने देंगे ऑक्सीजन की कमी : सतपाल महाराज
यूकेडी और पर्वतजन फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट