खूनी बवासीर एक बहुत ही खराब रोग हैं इससे लोग हमेशा परेशान रहते हैं तो इस इलाज से आपकी पुरानी बवासीर एक से तीन दिनों में ठीक हो सकती है। इसके लिये आपको सिर्फ एक नारियल की जटा लेनी होगी और कुछ नहीं। खूनी बवासीर या पाइल्स या एक आम बीमारी हो गई है, बवासीर 2 प्रकार की होती है। आम भाषा में इसको खूनी या बादी बवासीर के नामो से जाना जाता है। आपको भी बवासीर की रोग है तो चिंता ना करें क्घ्योंकि इसका एक प्राकृतिक इलाज भी
है और इस इलाज से आपकी पुरानी बवासीर एक से तीन दिनों में ठीक हो सकती है। इसके लिये आपको सिर्फ नारियल की जटा लेनी होगी और कुछ नहीं। यानी ये इलाज बहुत ही सस्ता है इसलिये इसको मना करने से पहले एक बार तो जरुर ट्राई करे। सबसे पहले आप नारियल की जटा को जला ले और उसकी राख को शीशी में भर कर रख ले। फिर इस जटा की राख में डेढ़ कप छाछ या दही के साथ मिला ले। फिर इसे एक दिन में तीन बार खाली पेट तीन-तीन ग्राम लेनी होगी। आपकी पाइल्घ्स की बीमारी चाहे जितनी भी पुरानी क्घ्यों ना हो, इससे यह तुरंत ही ठीक हो जाएगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि दही या छाछ एक दम ताजी होनी चाहिए।