Bloom medicity Hospital Dehradun
देहरादून। Bloom medicity Hospital Dehradun देहरादून में जीएमएस रोड, बल्लीवाला चौक के पास प्रसूति एवं स्त्री रोग से संबंधित अस्पताल का शुभारम्भ हो गया है। ब्लूम मेडिसिटी नाम से इस अस्पताल में स्त्री रोग से संबंधित सभी तरह की आधुनिक मशीने भी मौजूद है।
ब्लूम मेडिसिटी के चेयरमैन डाॅ. सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे यहां विशेष तौर पर स्त्री रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मेडिसन व डायग्नोस्टिक से संबंधित रोग का ईलाज किया जायेगा।
हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि लोगो को घर जैसे माहौल में व कम से कम फीस में अच्छे से अच्छा ईलाज दे सके। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एवं हमारे यहां जो भी आये वह ठीक होकर जाये।
डाॅ. सुशील ने बताया कि शहर के अंदर स्त्री रोग से संबंधित कई हाॅस्पिटल व क्लिनिक खुले हुये हैं लेकिन अकसर देखा गया है कि उनके यहां किसी न किसी चीज की कमी रहती है इसी चीज को ध्यान में रखते हुये हमने अपने ब्लूम मेडिसिटी क्लिनिक में वर्ल्ड क्लास जो भी शहर में या आस-पास के शहरो में मिलता है उसकी व्यवस्था की है।
ओपीडी से लेकर आईसीयू तक हमारे यहां मौजूद है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद समाज के आम लोगो तक स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था को पहुंचाना है।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि अस्पताल में दर्द रहित प्रसव एवं हाई रिस्क डिलीवरी के लिए सुविधा उपलब्ध है। संक्रमित महिलाओं के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था है तथा नवजात बच्चों के लिए एनआईसीयू का बैकअप है।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि जब भी कोई प्रेग्नेंसी का केस आये उसकी नाॅर्मल डिलीवरी हो सिजेरियन (ऑपरेशन) करने की जरूरत न पड़े। हां अगर कोई क्रिटिकल केस हो जिसमें मां व बच्चे को जान का खतरा लगे उसका ही ऑपरेशन होगा।
जरा इसे भी पढ़े
एलर्जी से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स
सुखायु हॉस्पिटल का शुभारम्भ
जानिए अंडे से होने वाले नुकसान के बारे में