कमरे में लटका मिला नवविवाहिता का शव

Body of newlyweds was found hanging in the room

रुड़की। Body of newlyweds was found hanging in the room झबरेड़ा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव कमरे में लटका मिला है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप सा मच गया है। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। उधर, महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित एक गांव निवासी 21 वर्षीया युवती की शादी करीब चार महीने पहले झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी, लेकिन मंगलवार की सुबह नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर लटका हुआ मिला। शव लटका मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरा और पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। वहीं, मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी से दहेज की मांग कर उसे परेशान करते थे।

इतना ही नहीं उन्‍होंने ये भी आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग उनकी बेटी के साथ मारपीट भी करते थे। उनका आरोप है कुछ समय पहले भी उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद उनकी बेटी घर पर यानी मायके में रह रही थी। ससुराल पक्ष की तरफ से गांव के कुछ जिम्मेदार लोग उनकी बेटी को ससुराल ले गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अब ससुराल के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या की है।

ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है। फिलहाल, झबरेड़ा पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मामले में झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। अभी तक इस मामले में कोई भी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद पूरे मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

छह महीने पहले हुई थी शादी, फंदे पर लटके मिले पति-पत्नी
बिल्डर ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर की आत्महत्या
संदिग्ध परिस्थितियां में फंदे से लटका मिला युवती का शव