Bollywood actor Shahid kapoor के समर्थन में लोगों ने मनाई खुशी
टिहरी। निर्देशक श्रीनारायण सिंह के एक्शन बोलते ही मोहल्ला पूरब टोला के एसके (Bollywood actor Shahid kapoor) का तीर एकदम निशाने पर जाकर लगा। शाहिद की जीत पर उनके समर्थन में मोहल्ले के लोगों ने जमकर खुशी मनाई। ये दृश्य है, बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू का।
जिसकी शूटिंग शनिवार को नई टिहरी शहर के बौराड़ी स्टेडियम में हुई। इस दृश्य की शूटिंग के लिए स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रतियोगिता का सेट तैयार किया गया था। मास्टर प्लान सिटी नई टिहरी शहर में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू की शूटिंग हो रही है। फिल्म में वकील बने अभिनेता शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में है। जबकि उनके अपोजिट अभिनेत्री श्रद्धा कपूर स्थानीय युवती ललिता नौटियाल के किरदार में हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : शूटिंग छोड़कर मुंबई लौट गए शाहिद कपूर
शनिवार को फिल्म की शूटिंग नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में हुई। यहां फिल्म यूनिट ने नई टिहरी ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रतियोगिता का सेट तैयार किया। सूत्रों के मुताबिक इस प्रतियोगिता में नई टिहरी शहर के मोहल्ला जली कोठी, पहलवारा, समगारा और मोहल्ला पूरब टोला की टीमें हिस्सा लेती हैं। साथ ही तीरंदाजों के समर्थन में मोहल्ले के लोगों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई करते हैं।
इस दौरान मोहल्ला पूरब टोला से एसके (Bollywood actor Shahid kapoor) ने भी तीरंदाजी प्रतियोगिता में हाथ अजमाया। शाहिद के समर्थन में ललिता नौटियाल (अभिनेत्री श्रद्धा कपूर) और अभिनेता देव्येन्दु शर्मा ने भी मोहल्ले के लोगों के बीच पहुंचकर शाहिद की हौसला अफजाई की। निर्देशक श्री नारायण सिंह के एक्शन बोलते ही शाहिद ने धनुष से तीर छोड़ा। जो एकदम निशाने पर जाकर लगा और मोहल्ले के लोग खुशी में झूम उठे।