मुझे सब कुछ लड़कर लेना पड़ता है

kangna ranaut

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनावत को भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क्वीन (रानी) कहा जाता है, इसकी एक वजह उनकी सफल फिल्म ‘क्वीन’ है। कंगना अपनी बात को बड़े ही बिंदास और धड़ले से बोलने वाली व्यक्ति। कंगना रनावत अपने संघर्ष और बॉलीवुड में इस स्थान तक पहुँचने के बीच आने वाली कठिनाइयों को अक्सर बताती रहती हैं, और ऐसा ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ के ट्रेलर लांच समारोह के दौरान किया।
जरा इसे भी पढ़ें : फिल्म में अपना लोहा मनवाने के बाद अब इस क्षेत्र में हाथ अजमाएंगी कंगना

इस समारोह में कंगना ने बॉलीवुड में अपने 11 साल के कैरियर के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें सब कुछ इतनी आसानी से नहीं मिला जितना असानी से बाकी लोगों को मिल जाता है, उन्हें यह सब कुछ प्राप्त करने के लिए पहले लड़ना पड़ा। कंगना ने बताया कि मेरा सफर काफी अलग रहा, यहाँ आने से पहले हर तरह के सवालों के बारे में सोच रही थी जो यहां मुझसे पूछे जा रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरी सफर काफी अलग रही है, या शायद ऐसा सोचती हूँ, लेकिन जो बात स्पष्ट है वह यह कि मुझे इस सब चीजों के लिए लड़ना पड़ता है, चाहे कितनी ही छोटी बात क्यों न हो, में लड़ने के बाद ही इसे प्राप्त कर पाती’।
जरा इसे भी पढ़ें : वीडियो वायरल होने के बाद कीर्ति सेनन की खूब हो रही आलोचना

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता है, शायद मेरी किस्मत में ही लिखा है, लेकिन मुझे इस बात से अब कोई समस्या नहीं। कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ को लेकर भी कुछ महीने पहले एक चर्चा शुरू हुआ था, जब फिल्म के जारी होने वाले एक पोस्टर में कंगना रनावत नाम बतौर सह संवाद लेखक में लिखा गया था, जिसके बाद अपूर्व असरानी ने सोशल मीडिया पर विरोध जताते हुए कहा था कि फिल्म के संवाद उन्होंने अकेले लिखे हैं। हालांकि ट्रेलर जारी करने के अवसर पर कंगना रनावत ने इस विवाद को समाप्त कर दिया। फिल्म ‘सिमरन’ इस साल 15 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिए पेश किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए बाॅलिवूड अभिनेत्रियों ने किस तरह इंडियन कल्चर वीक में बिखेरा अपना जलवा