हैदराबाद। भारत में नशे के बढ़ते रुझान, ड्रग खरीद और बिक्री के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है जो कि इस शर्मनाक धंधे में भारतीय फिल्म उद्योग के कई जाने माने नाम भी कथित तौर पर लिप्त पाए गए हैं। इस संबंध में विशेष स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों के आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए 12 लोगों के नाम से समन जारी कर दिया है।
निजी टीवी चैनल ‘‘इंडो टीवी’’ के अनुसार हैदराबाद में पिछले एक महीने के दौरान ‘एलएसडी’ और एमडीएमए जैसी खतरनाक दवाओं की बरामदगी के बाद एंटी ड्रग बल विशेष इंवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने जांच का आगाज किया तो भयानक खुलासा सामने आया कि भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े और विशेष रूप में तेलगु फिल्मों के कई प्रसिद्ध सितारे भी इस ‘काले कारोबार’ में शामिल हैं। स्पेशल इंवेस्टटीगेशन टीम ने इस संबंध से साउथ फिल्मों की मशहूर हीरोइन और बॉलीवुड की प्रसिद्ध आइटम गर्ल मोमेथ खान और चार्मी कोर सहित 12 लोगों को कानूनी नोटिस भिझवा दिए हैं जबकि मोमेथ का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुआ है।
स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा रवि तीजा, नेवा दीप, तरन सिएरा के नायडू प्रसिद्ध स्टेनो फोटोग्राफर श्याम के नायडू और आर्ट डायरेक्टर चनना भी इन फिल्मी लोगों में शामिल हैं जिनसे पूछताछ और दवाओं की खरीद और बिक्री के संबंध में जांच की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़ें : देखिए इम्तियाज अली की हाॅट व खूबसूरत बेटी को
स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम के एक उच्च अधिकारी का कहना है कि ड्रग रैकेट के सरगना फू एन निर्देशिका इन फिल्मी सितारों मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल किए गए हैं और उनके नंबर उसके फोन से सेव मिले हैं जिसकी वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है कि वह जांच में शामिल हों। याद रहे कि मोमेथ खान बॉलीवुड फिल्मों ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ ऐसी ही कई फिल्मों में आइटम नंबर पर धूम मचा चुकी हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : हाॅट अभिनेत्री सनी लियोन बनी माँ
जरा इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड जाना मेरा सपना कभी नहीं था