बॉलीवुड आइटम गर्ल 1 जुलाई को परेड ग्राउण्ड में देंगी अपनी प्रस्तुति

Bollywood item girl Baby Emraan
पत्रकार वार्ता करते हुए बालीवुड आइटम गर्ल बेबी इमरान।
Bollywood item girl Baby Emraan

देहरादून। दून के परेड ग्राउण्ड में चल रहे फन कार्निवाल में बालीवुड आइटम गर्ल बेबी इमरान ( Bollywood item girl Baby Emraan ) 1 जुलाई को अपनी प्रस्तुति देंगी। परेड ग्राउंड स्थित कार्निवाल स्थल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बेबी इमरान ने कहा कि वह कई शो में काम कर रही है। 24 साल की बेबी इमरान ने कहा कि वह कत्थक में प्रभाकर 5 साल से डांस कर रही हैं और बूगी-बूगी शो की प्रथम विजेता रही।

कई फिल्मों में जैसे दुल्हन न0. 1 और टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में Bollywood item girl Baby Emraan काम कर रही हैं। सागु ड्रीमलेण्ड कम्पनी के आयोजक दलवीर सिंह देशवाल व मीडिया प्रभारी किशोर रावत ने बताया कि कार्निवाल में एशिया का सबसे बडा झूला जिसका नाम देहरादून आई और आकर्षण झूला स्र्वीग ईट, रिवोल्विंग टावर, रेंजर एवं दिल को धडकाने वाला फ्रील फाॅल और देश-विदेश से आने वाले अनेक झूले, जिसके अन्दर आक्टोपस, ट्रेनें, ड्रेगन, स्ट्राईकिंग कार, युवाओं का मन पंसद और चहेता झूला ब्रेक डांस, और रंग-बिरंगे कई झूले जो बच्चों का मन लुभाने से नहीं रोक पायगे।

स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला टवीस्टर व्हील आदि है। युवाओं के लिये अत्याधिक डरवना हौरर शो व 7डी0 शो युवाओं का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। मेले में खरीदारी के शौकिन लोगों के ध्यान में रखते हुये मेले के अन्दर हैडलूम, हैडीकाफ्ट को भी मुख्य स्थान दिया गया है। मेले में महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, माथे की बिंदी से लेकर घर-गृहस्थी में उपयोग होने वाली वस्तुए घर संसार के डोम में लगायी गयी है और गुजरात के गारमेन्टस, फर्नीचर ज्वैलरी, क्रोकरी, कश्मीरी हौजरी, हैंडीक्राफ्ट ब्रिकी हेतु उपलब्ध है।

बुनकरो को भी अपनी कलाकृतियों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है

उनका कहना है कि मेले में देश के विभिन्न राज्यों से आये बुनकरो को भी अपनी कलाकृतियों को प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है और मेले में खुर्जा की क्रोकरी व लखनऊ की चिकनकारी को भी प्रस्तुत किया गया है। पंजाब का मशहूर स्पोटर्स की विविध तरह की आईटमों की स्टाॅल रखी गयी है और कर्नाटक के जूट से बने तरह-तरह के झूलें व सजावट के सामान भी इस मेले का हिस्सा रहेंगे।

मेले में हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़वाल, कुमाऊँनी, जौनसारी बौलीवुड व टी0वी0 कलाकारों द्वारा हर रोज रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे है। मेले में मीडिया प्रभारी किशोर रावत ने बताया कि मेले में लोग ग्रीष्मकालीन अवकाश की वजह से लोगों की काफी भीड़ व खरीदारी करने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इस मेले का आयोजन सागू ड्रीमलैण्ड कम्पनी द्वारा किया जा रहा है जो कि देहरादून में फन कार्निवाल ट्रेड फेयर, देहरादून में चल रहा है। इस अवसर पर मेले में मौजूद जितेन्द्र राठी, राजेश रावत, किशोर रावत, अमरपाल सिंह,सुनील मलिक, वतन शर्मा, लवली सिंह आदि उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़ें :