मौत की झूठी अफवाहें का शिकार होने वाले बॉलीवुड स्टार्स

shahrukha khan and amitab bachchan

मुंबई। भारतीय फिल्म उद्योग की गिनती दुनिया की बड़ी फिल्म इंडस्ट्रियों में होता है और इससे संबंधित कलाकारों को दुनिया भर में जाना पहचाना जाता है, यही कारण है कि उनके बारे में छोटी सी खबर भी मिनटों में जंगल में आग की तरह दुनिया भर में फैल जाती है और कई बार तो शाॅबीज उद्योग से संबंध रखने वाली हस्तियों को खुद से संबंधित झूठी खबर यहां तक ​​कि मौत की अफवाहों का सामना भी करना पड़ता है। पाठकों के लिए उन्हें सुपर स्टार्स का विवरण दिया जा रहा है जो झूठी मौत की खबर न केवल मीडिया पर वायरल हुई बल्कि मौत की खबर ने खुद इन अभिनेताओं पर भी सकते में डाल दिया।
shahrukh khan
शाहरुख खान :- बाॅलीवूड किंग शाहरुख खान की हाल ही में विमान हादसे में मौत की खबर पूरी दुनिया में जंगल की आग की तरह फैल गई जिससे उनके प्रशंसकों को गंभीर मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा।
madhuri
माधुरी दीक्षित:- बॉलीवुड धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी हार्ट अटैक के कारण मौत की झूठी खबर भी मीडिया की सुर्खिया बन चुकी है।
lata mangeshkar
लता मंगेशकर:- सूरो की रानी लता मंगेशकर भी झूठी मौत की खबर ने उनके प्रशंसकों सहित पूरी भारतीय फिल्म उद्योग को आघात से पीड़ित कर दिया था लेकिन लता ने ट्विटर पर संदेश जारी किया गया था जिसमें उन्होंने अपनी मौत की खबर को झूठा बताते हुए कहा था कि वह बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हैं।
amitabh bachan
अमिताभ बच्चन:- बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन एक बार नहीं बल्कि कई बार मौत की झूठी खबर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। अमिताभ बच्चन कई बार तो अपनी मौत की झूठी अफवाहें नकार कर चुके हैं लेकिन अब सुपरस्टार इस तरह की झूठी खबर पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देते।
sweta tiwari
श्वेता तिवारी:- भारतीय नाटकों की प्रख्यात अभिनेत्री श्वेता तिवारी (प्रेरणा) भी हाल ही में मौत की झूठी अफवाह का शिकार हो गई थी, जिससे उनके पति भी सकते में आ गए थे लेकिन फोन पर संपर्क करने के बाद अभिनेत्री ने उसे असत्य करार दिया ।