नए तरीके से तैयार किया जाएगा अब मस्तिष्क का नक्शा

brain mapping
नए तरीके से तैयार किया जाएगा अब मस्तिष्क का नक्शा Brain mapping

वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक ईजाद कर ली है जिससे मस्तिष्क के अंदर फैली तंत्रिका कोशिकाओं यानी न्यूरोइनों के जाल का नक्शा (Brain mapping) तैयार किया जा सकता है। इसकी मदद से अंगों के काम करने के तरीके का बेहतर ढंग से समझने मे मदद मिल सकती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक मानव मस्तिष्क में अरबों न्यूरॉन का एक जटिल जाल फैला है।

यह विद्युत कंपनी और रासायनिक संकेतों के जरिए सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं। हालांकि न्यूरो वैज्ञानिक नींद, यादों को संजोने और निर्णय लेने जैसी मस्तिष्क की कार्य क्षमता को समझने में प्रगति कर चुके हैं, लेकिन मौजूदा विधियों से पूरे मस्तिष्क के न्यूरल कनेक्शनों ( तंत्रिका नेटवर्क ) को देखा देख पाना संभव नहीं था।

अमेरिका के कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने फलों पर मंडराने वाली मक्खी ड्रोसोफिला के उपयोग से नई विधि विकसित की है। इससे इन न्यूरल कनेक्शनों यानी तंत्रिका नेटवर्क को आसानी से देखा जा सकेगा और उसकी गतिविधियों का पता भी लगाया जा सकेगा।

जरा इसे भी पढ़ें :