Bridal market
एक बाजार सब से अलग यहां खरीदी और बेची जाती हैं दुल्हने (Bridal market) अगर चाहिए तो जल्दी आइये..
आपने अभी तक ऐसी कई मार्केट देखीं होंगी जहां हमारी जरूरतों के सामान उचित मूल्य पर मिलता है। ऐसे ही आपने कई ऐसी भी मार्केट देखी होगी जहां केवल बहुमूल्य एंव कीमती सामानों की बिक्री की जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसी बाजार के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दुल्हन बिकती है।
जी हाँ, बुल्गारिया के स्टारा जागोरा में दुल्हनों का बाजार लगता हैं जहां लोग अपने पसंद की दुल्हनों को खरीद सकते हैं यह मार्केट तीन वर्षों में एक बार लगती है और सजाया भी जाता है। इस दुल्हनों की मार्केट में ऐसे गरीब परिवार की बेटियां बेची जाती हैं जो उनकी शादी करने में सक्षम नहीं होते हैं।
आप को बता दे यह मार्केट मे लड़के के माँ बाप को भी आना होता है ये शादी में बहुत से नियम लागु होते है| ये मार्केट किसी खास समुदाय के लोग लगाते है तो शादी भी उसी समुदाय के लोग कर सकते है| कोई बाहरी शादी नही कर सकता और शादी हो जाने के बाद दुल्हन को उस लड़के के माँ बाप को अपनी बहु मानना होता है शादी को बहुत सही ढंग से नियम कायदों से करते है |