brutal murder of watchman
देहरादून। brutal murder of watchman देर रात वर्कशॉप के चौकीदार की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
विकासनगर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित जावेद मोटर वर्कशॉप में चौकीदार राजकुमार पिछले 4 साल से चौकीदारी कर रहा था। राजकुमार डोईवाला थाना क्षेत्र ग्राम धर्म चक्र का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी देर रात किसी अज्ञात द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
सूचना पाकर विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर संदीप नेगी ने बताया कि राजकुमार नाम के चौकीदार की देर रात लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता की हत्या किसने की है। वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़े
युवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव गौला नदी में फेंका
ससुराल गए शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
5 हजार रुपए के लिए दोस्त ने ही उतारा था मौत के घाट