बस और मैक्स की भिड़त में तीन लोगों की मौत, छह घायल

Bus and Max accident


श्रीनगर गढ़वाल। Bus and Max accident बदरीनाथ हाईवे पर कीर्तिनगर के पास लछमोली में दर्दनाक हादसा हो गया। ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार को बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए।

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। पुलिस के अनुसार विकासखण्ड कीर्तिनगर क्षेत्र में लछमोली-बगवान के पास ऋषिकेश से श्रीनगर जा रही बस की श्रीनगर गढ़वाल से ऋषिकेश जा रही मैक्स से आमने-सामने टक्कर हो गयी।

हादसे में मैक्स गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। मैक्स गाड़ी में बैठे घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर में भर्ती कराया गया है। बस में चालक, परिचालक समेत 35 सवारियां थी, जिसमे एक व्यक्ति को हल्की चोट आना बताया जा रहा है।

मैक्स गाड़ी में नौ यात्री सवार थे। इसमें से पांच महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गया, जबकि एक पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई है। एसडीएम अनुराधा पाल ने बताया एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जरा इसे भी पढ़ें