पटना। नोटबंदी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद आये दिन कुछ न कुछ टिप्पणी करते दिख रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार पर एक फिर हमला बोला है। इसे लेकर शनिवार को राजद पार्टी के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक हुई। बैठक में नोटबंदी के खिलाफ रणनीति बनाई। जिसमें लालू प्रसाद ने मोदी सरकार पर कटाकक्ष करते हुए कहा कि नोटबंदी का वहीं हाल होगा जो कांग्रेस के समय नसबंदी अभियान का हुआ था। लालू ने कहा कि यह नोटबंदी नहीं बल्कि फर्जीबंदी है। एवं नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आयेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता को धोखा दे रहे है।
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला फेल हो चुका है। देश की गरीब जनता मोदी के कोल्हू में पीस रहा है। प्रधानमंत्री ने देश को फुटबाॅल की तरह बना दिया है। हम केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ आंदोलन करेंगे।