Cancer का इलाज है नाइट्रिक ओक्सआइड के अणुओं में
कैंसर की रोकथाम की दिशा में आईआईटी रुड़की ने बड़ी सफलता हासिल की है। संस्थान के रसायन और जैव तकनीकी विभाग ने नाइट्रिक ऑक्साइड एंड मॉलिक्यूल अणु से Cancer की कोशिकाओं को नष्ट करने में सफलता पाई है।
शोध की सबसे अधिक खास बात यह है कि इसकी युवी अल्ट्रावायलेट या अन्य रेडिएशन की तरह शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता IIT रुड़की रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर कौशिक घोष के अनुसार नाइट्रिक ऑक्साइड अणु में कैंसर रोधी गुण होते हैं, लेकिन शरीर में कैंसर वाले स्थान पर जाने तक सुरक्षित एनओ मॉलिक्यूल का निर्माण करना आसान नहीं होता क्योंकि यह तभी कारगर होता है|
जब इलाज वाली जगह पर ही एंड मॉलिक्यूल और इसमें बांड बनाकर रहने वाले धातु रूथैनियम टूटे, यह बंद जब पहले टूटता है तो का कारगर नहीं होता, इसके लिए लैब में दो कैंसर कोशिकाओं पर जांच की गई। एक कोशिका पर अंधेरे में एंड मॉलिक्यूल रिलीज किया गया, जबकि दूसरी कोशिका पर यह क्रिया रोशनी में की गई| पता चला कि इस बंधन को तोड़ने में प्रकाश सहायक है और इस कौशिक में Cancer का खात्मा हो गया था।
शरीर के बाहर ट्यूमर होने या स्किन कैंसर के मामले में बाहर से ही पहले मॉलिक्यूल रिलीज किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए शुभ ग्रेड चिकित्सा विधि विकसित करने की जरूरत है, जबकि शरीर के भीतर के ट्यूमर के लिए माइक्रो सर्जरी की विधि अपनाई जा सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें :
- स्तन कैंसर (Breast Cancer) से बचने के तरीके!
- भारतीय वैज्ञानिकों ने कैंसर खत्म करने वाला वायरस खोज निकाला
- कैंसर के खिलाफ लड़ाई में वैज्ञानिकों को मिली सबसे बड़ी सफलता