कार खाई में गिरी, पिता और बेटी की मौत

Car fell into ditch at Bhatronjkhan
दुर्घटनाग्रस्त कार।

Car fell into ditch at Bhatronjkhan

देहरादून। Car fell into ditch at Bhatronjkhan मंगलवार सुबह रामनगर भतरोंजखान मोटरमार्ग पर चौड़ीघट्टी क्षेत्र में एक कार 250 से 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कार में हादसे में मृतक लड़की किरण रावत (29) पुत्री कमल रावत की 27 अप्रैल को शादी थी। जिसके लिए कमल सिंह रावत (55) का परिवार दिल्ली से अपने पैतृक गांव धमेड़ा आ रहा था। उसी कार में वो लड़का भी था जिससे शादी होनी थी।

इस दौरान सुबह करीब आठ बजे उनकी कार चैड़ीघट्टी के पास हरड़ा के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। लड़का हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दौरान हादसे में घायल हुए कुछ लोग किसी तरह पहाड़ी चढ़कर सड़क तक पहुंचे।

उन्होंने हादसे की सूचना लोगों को दी। मौके पर पहुंची टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से किसी तरह फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक पिता और बेटी की मौत हो चुकी थी।

राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिल थी। उन्होंने हादसे की जानकारी अल्मोड़ा एसएसपी पंकज भट्ट को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

घायलों में चालक बागंबर सिंह पटवाल पुत्र निवासी कपसोली मासी, हेमा देवी पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी सिनौड़ा भिकियासैंण, नियति बिष्ट पुत्री भूपेंद्र सिंह सिनौड़ा गांव, मंजू देवी पत्नी कमल सिंह रावत निवासी धमेड़ा बाजन भिकियासैंण, ललित सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी कड़ाकोट बाजन, श्याम रावत पुत्र कमल सिंह निवासी धमेड़ा बाजन शामिल हैं।

जरा इसे भी पढ़े

राज्य सरकार संवेदनहीनता की सारी हदों को पार कर चुकी : प्रीतम सिंह
प्रकृति प्रेमियों के शौकीनों के लिए स्वर्ग हैं मुनस्यारी
उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर होगी फिल्म बूंदी रायता की शूटिंग