कार पार्क कर भूले व्यक्ति को 20 साल बाद मिली कार

Car park
Car park कर भूले व्यक्ति को 20 साल बाद मिली कार

बहुत से लोगों की याददाश्त बहुत कमजोर होती हैं। वह अक्सर सामान कहीं रखकर भूल जाते हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्हें याद आ ही जाता है कि चीज कहां रखी है। दोस्तों, क्या आपने कभी ऐसे भुलक्कड़ के बारे में सुना हैं जिसे 20 साल बाद पता चला कि मेरी कार कहां है?

हम बात कर रहे हैं जर्मनी के एक व्यक्ति की जिसकी  फ्रैंकफर्ट शहर में वर्ष 1997 में कार खो गई थी, जिसके बाद उसने पुलिस में कार चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई थी, क्योंकि उसने सोचा था कि उसकी कार कोई ले गया है। फिर हकीकत का चेहरा तो कुछ और ही दिखाई दिया। अब लगभग 20 साल बाद उस व्यक्ति की गाड़ी का पता चल गया है। उसकी कार एक पुरानी बिल्डिंग में खड़ी मिली, जो कि अब खटारा बन गई है।

बिल्डिंग के नीचे जब उसकी कार खड़ी मिली, तो जांच के दौरान उसके मालिक का पता चला तो यह वही व्यक्ति निकला जिसने 20 साल पहले कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कार मिलते हैं उसके दिमाग की बत्ती जली और उसे याद आया कि उसने कार वहां पार्क की थी, जिसे वह भूल गया था। वह थोड़ा ही खुश हुआ क्योंकि अब यह किसी काम की नहीं रही।

जरा इसे भी पढ़ें :