जम्मू । जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलायी जाने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा बहाल होने के बाद पीओके के 14 लोेगों समेत कुल 67 लोगों ने इसमें यात्रा की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कारवां-ए-अमन बस बहाल किये जाने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 14 नागरिक अमन सेतु पारकर उरी में नियंत्रण रेखा के समीप स्थित अंतिम भारतीय सैन्य चैकी कमान पोस्ट पहुंचे। जत्थे में चार महिलायें और बच्चे भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि छह महिलाओं समेत 18 कश्मीरी नागरिक भी पीओके क्षेत्र में गये और फिर लौट आये। छह महिलाओं और एक बच्चे समेत 22 कश्मीरी नागरिकों ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर अपने परिजनों से भेंट की। पीओके के 13 नागरिक कश्मीर में रहने के बाद अपने घर लौट गये।