Career detox ही सफलता की नई शुरुआत
Career detox आपको अपने मौजूदा करियर के बारे में कैसा महसूस होता है? क्या आप अपने जीवन के मध्य भाग में कैरियर संकट का सामना कर रहे हैं? क्या रोजाना के काम की चुनौतियां आपको और रोमांचित करती हैं या आप को इनसे उकताहट महसूस होती है?
कैरियर को डिटॉक्स करने की जरूरत
क्या आपको लगता है कि शायद आप कहीं और से सरोकार है या फिर क्या आपको लगता है कि आपकी नौकरी या व्यापार एक बंद गली है, जिसमें कोई संभावना नहीं है ? यदि हां तो शायद यह है अपने समग्र जीवन को एक स्पा ट्रीटमेंट देने का समय है यानी कैरियर को डिटॉक्स करने की जरूरत है। जब हम “डिटॉक्स” शब्द सुनते हैं तो शायद हम अपने सब्जियों की मात्रा बढ़ाने, शराब का सेवन बंद करने और अपनी त्वचा का पोषण करने की सोचते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : ऐसे खोजें गल्फ कंट्री में नौकरी
हमारे स्वास्थ्य के लिए हमारे शरीर को डिटॉक्स करना बेहद जरूरी है, ठीक वैसे ही अपने करियर को डिटॉक्स (Career detox) करने से हमें अनेक लाभ मिल सकते हैं जैसे – खानपान की अस्वास्थ्यकर आदत है और खराब चयन हमारी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं , ठीक वैसे ही अपने करियर में ना खुश होना, हमारे कल्याण के लिए उतना ही जहरीला होता है , इसलिए हमें यह समझने की जरूरत है कि करियर में हमें पूर्ण संतुष्टि और आनंद का एहसास क्या देता है। यहां कुछ कदम बताए गए हैं जो आप अपना करियर डिटॉक्स करने के लिए उठा सकते हैं।
मन में रखे एकाग्रता
किसी भी व्यक्ति को सफलता तभी मिलती है जब वह सबसे पहले कोई गोल सेट करता है उसके बाद उस पर फोकस करता है यही एकाग्रता कहलाती है। अपने करियर का ऑडिट करें, जब आप अपने जीवन की पुनः योजना बनाते हैं तब काम और कैरियर के सभी खराब अनुभवों को बाहर बह जाने दे यह समझे कि अभी तक आपकी करियर यात्रा जारी है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए परीक्षा अच्छे नंबर पाने के 10 मूल मंत्र
अपनी शक्तियों और कमजोरियों को लिखें और अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्रों की पहचान करें। यह पहचान करें कि आपकी रूचि किन क्षेत्रों में है आपके जुनून क्या है और वह क्या है जिस पर आप अपने शेष जीवन काल में ध्यान एकाग्र करना चाहते हैं? उस चीज को खोजें जिसकी और आप की रुचियां हैं, शायद वह आपके करियर के शेष भाग के लिए एक नया आरंभिक बिंदु हो जाए और आप को ऊपर ले जाएं।
अपने टैलेंट को दे नया रंग रुप
यह संभव है कि आप वित्त प्रबंध में अच्छे हो फिर भी वित्त व्यवस्था से जुड़े करियर में काम करने का विचार आपको बिल्कुल भी रोमांचित ना करता हो। शायद आप खेलकूद में अच्छे हो, लेकिन आपकी आयु देखते हुए खिलाड़ी के रूप में करियर बनाने की नहीं सोच सकते।
इस स्थिति में दोनों का बैलेंस किया जाना चाहिए, खेलकूद में अपनी रुचि और वित्त प्रबंध में अपने हुनर का मिश्रण करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। शायद आप खेलकूद के सितारों के लिए वित्त प्रबंध करने के करियर के चारों और काम कर सके। इस प्रकार आप दो या दो से अधिक करियर क्षेत्रों के हुनर का मिश्रण कर सकते हैं और करियर के एक नए मार्ग का सृजन कर सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : मेडिकल लैब टेक्निशियन में करियर
लगातार सीखने की रखे ललक
नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लें, आप जिन विषयों में अच्छे हैं व उन्हें और ज्यादा गहराई से खंगाल ले या ऐसे करियर स्ट्रीम में प्रवेश लें, जो आपके लिए पूर्णतया नए हैं। इससे आपको एक नया नजरिया मिलता है। एक नए क्षेत्र को समझने में नहीं , बल्कि आपको अपने करियर की मौजूदा स्थिति को बेहतर ढंग से संभालने का नजरिया मिलता है, और अनुभव भी मिलता है जो काम आयेगा ही, बेकार नही जायेगा।