Carefully use Mobile banking
वह दिन गए जब आपको बैंक की ब्रांच पर जाना पड़ता था और लाइनों में लगकर बैंक संबंधी कार्य कराने पढ़ते थे। अब आपका काम बहुत आसान हो गया है। घर बैठे ही मोबाइल बैंकिंग ( Mobile banking ) ऐप की मदद से बैंक संबंधी कई सारे काम आप खुद ही कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग नाम की ही तरह ही मोबाइल फोन पर की जाती है। यह किसी भी मोबाइल फोन से मुमकिन है। अगर आप भी मोबाइल बैंकिंग करने की सोचते हैं, तो कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखिए, ताकि आपको मोबाइल बैंकिंग करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
कुछ सावधानियां
- अपने मोबाइल में जिस बैंकिंग ऐप को इंस्टॉल किया है, वह उस बैंक का अधिकारिक ऐप है या नहीं यह जरूर कंफर्म कर ले।
- आपको इसे लेकर कोई शंका हो तो, अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर चेक कर ले।
- अपने पिन नंबर को नियमित रूप से बदलते रहे। इस बात का ध्यान रखें कि पिन नंबर बहुत साधारण ना हो या आपके जन्मदिन पर, शादी की सालगिरह आदि पर आधारित ना हो।
- निजी जानकारी के लिए किसी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को लेकर थोड़ा सचेत रहें।
- अपने स्मार्टफोन में लाइसेंस प्राप्त एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और इसे नियमित रूप से अपडेट करते रहें।
यदि आप अपने मोबाइल नंबर को बदलते है तो बैंक जाकर भी नंबर बदलवाये ताकि SMS जैसी नोटिफिकेशन किसी अन्य व्यक्ति के पास ना पहुंच जाए।