Caretaker Chief Minister Dhami played Holi in Kainchi Dham
खटीमा। Caretaker Chief Minister Dhami played Holi in Kainchi Dham कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले कैंची धाम में बाबा के दर्शन किए और फिर होली खेली। उत्तराखंड में सीएम को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। सबकी निगाहें दिल्ली पर लगी हैं।
केंद्रीय नेताओं से मंत्रणा करने के बाद कार्यकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई विधायकों के अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में लौटने की सूचना है। पुष्कर धामी खटीमा पहुंच गए हैं।
आज नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित "बाबा नीम करौली" जी की तपोस्थली "कैंचीधाम" के दर्शन का सौभाग्य मिला। इस दौरान बजरंगबली एवं बाबा नीम करौली जी की आराधना करते हुए समस्त प्रदेशवासियों के सुख,समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।@narendramodi @JPNadda@AmitShah @rajnathsingh pic.twitter.com/ELhzAWltX3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 17, 2022
संगठन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब सीएम के नाम पर बने रहस्य पर से पर्दा होली के बाद ही उठेगा। सर्राफ पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक वार्ता के बाद पत्रकारों से भी रूबरू धामी ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आभारी हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए दायित्व को उन्होंने बखूबी निभाया है। केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में भाजपा सरकार उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत हासिल कर सकी।
उत्तराखंड में पहली बार सरकार परिवर्तन का मिथक टूटा। धामी के काफिले के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके साथ आवास पहुंचे।
जरा इसे भी पढ़े
हाईकोर्ट ने मदन कौशिक को जारी किया नोटिस
कांग्रेस नेता ने पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार
बड़े नेताओं के अंर्तकहल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा