चेन्नई एक्टर धनुष ने कोर्ट में चल रहे एक केस में जीत हासिल की है, जिसमें एक दंपत्ति ने यह दावा किया था कि वह अभिनेता धनुष के माता-पिता हैं. दावा करने वाले दंपत्ति ने धनुष से पैसे की भी मांग रखी थी। लेकिन मद्रास हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दी, पिछले वर्ष नवम्बर में कतिरेसन एंव मीनाक्षी ने कोर्ट में दावा किया था कि धनुष मेरा बेटा है एवं 11वीं क्लास में पढ़ने के दौरान वह घर से भाग गया?इसके साथ ही दंपत्ति ने धनुष से हर महीने 64,000 रुपये के गुजारा भत्ते की मांग भी रखी। दंपत्ति ने अपने दावे को मजबूत दिखाने के लिए 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट भी दिखाया था. एक्टर धनुष के वकील ने कहा कि यह पैसे निकालने का एक प्रयास किया गया था। 28 फरवरी को हाई कोर्ट ने मदुरै मेडिकल कॉलेज को आदेश दिया था कि ये सुनिश्चित करें कि क्या अभिनेता धनुष के पास दो आईडेंटिफीकेशन निशान हैं। डॉ0 से यह भी पता लगाने को कहा गया, कि क्या तिल बिना किसी निशान के हटाया जा सकता हैं इसके बाद डॉक्टर्स ने किसी भी तरह का निशान नहीं पाया। हालांकि डॉ0 का कहना है। कि तिल के निशान को लेजर तकनीक के माध्यम से हटाया जा सकता है, लेकिन इस निशान को मिटाया नहीं जा सकता। बता दें कि अभिनेता धनुष के असली पिता का नाम कस्तूरी राजा एंव मां का नाम विजया लक्ष्मी है। धनुष की शादी सुपस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई।