क्रेडिट कार्ड लिया नहीं, खाते से निकाले गए 46 हजार

Case registered against bank manager

Case registered against bank manager

देहरादून। Case registered against bank manager नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला ने क्रेडिट कार्ड नहीं लिया, उसके बावजूद अक्टूबर 2020 और अप्रैल 2022 में किसी अज्ञात आरोपी ने 46 हजार रुपए निकालकर शॉपिंग कर डाली।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। त्रिमूर्ति विहार मोथरोवाला निवासी रश्मीत नेगी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका एसबीआई शाखा मोथरोवाला में संयुक्त खाता है।

सितंबर, 2020 में रश्मीत के पास स्नेहा रयाल नाम की युवती का फोन आया था। स्नेहा ने खुद को एसबीआई शाखा मोथरोवाला से बताया और रश्मीत को क्रेडिट कार्ड बनवाने की बात कही।

स्नेहा ने कार्ड के कई फायदे बताए और रश्मीत कार्ड लेने के लिए तैयार हो गई और आवेदन कर दिया| जब क्रेडिट कार्ड लेने के लिए रश्मीत के पास सत्यापन को लेकर कई फोन आये तो रश्मीत ने परेशान होकर क्रेडिट कार्ड लेने से मना कर दिया।

मैसेज रश्मीत को दो महीने बाद आया था

इसी दौरान दिसंबर 2020 को रश्मीत के खाते से 30,150 रुपए की निकासी का मैसेज आया, तब रश्मीत को पता चला कि उसने क्रेडिट कार्ड निरस्त नहीं किया था। किसी ने 26 अक्टूबर को उनके खाते से ऑनलाइन खरीदारी कर ली, जिसका मैसेज रश्मीत को दो महीने बाद आया था।

जब रश्मीत ने इस मामले की शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो बैंक प्रबंधन ने साफ कह दिया कि इससे उनका कोई संबंध नहीं है। 14 दिसंबर 2020 को रश्मीत ने नेहरू कॉलोनी और 17 दिसंबर को साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

उसके बाद 2 अप्रैल 2022 को ऑटो स्वाइप से किसी अन्य व्यक्ति ने रश्मीत के खाते से 10,673 रुपए निकाल लिए। 04 अप्रैल को रश्मीत ने दोबारा से बैंक प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़िता रश्मीत नेगी की तहरीर के आधार पर बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

जरा इसे भी पढ़े

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लड़कियों समेत 5 लोग गिरफ्तार
केदारनाथ धाम हेली सेवा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो गिरफ्तार
महिला की बेरहमी से पिटाई का डीजीपी ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश