Case registered against Bobby Kataria
सरेआम दून की सड़क पर शराब पीते हुए दिखाई दिए
देहरादून। Case registered against Bobby Kataria उत्तराखंड में सड़कों पर सरेआम शराब पीकर सोशल मीडिया पर पुलिस को ललकारने के मामले में यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इतना ही नहीं उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 ए का नोटिस जारी किया है।
साथ ही जल्द से जल्द पुलिस के सामने पेश होने की हिदायत दी है। गौर हो कि बीती रोज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हुआ। जिसमें बॉबी कटारिया देहरादून-मसूरी रोड पर कुर्सी व टेबल लगाकर सरेआम शराब पीता नजर आ रहा है।
#Uttarakhand police @uttarakhandcops has filed a FIR against social media influencer Bobby Kataria under various sections of IPC for purportedly drinking on the road and posting video online. This video of Bobby Kataria 👇is believed to be shot somewhere in #Dehradun dist pic.twitter.com/Ob8X0YNQW9
— Anupam Trivedi (@AnupamTrivedi26) August 11, 2022
साथ ही बुलेट से खतरनाक स्टंट भी कर रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन बॉबी कटारिया ने उल्टा ही उत्तराखंड पुलिस को ललकार दिया। जिस पर अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अमर्यादित हरकत कर पुलिस को भी ललकारा है
वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के थाना कैंट में बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 290/510/336/342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
मामले में डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि देवभूमि में इस तरह की अमर्यादित हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बॉबी कटारिया ने अमर्यादित हरकत कर पुलिस को भी ललकारा है।
उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। सोशल मीडिया में बॉबी कटारिया का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बॉबी कटारिया फ्लाइट में सिगरेट पीता नजर आ रहा है। जिसे लोग यात्रियों की जान से खिलवाड़ बता रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर हवाई जहाज में सिक्योरिटी के बावजूद कैसे लाइटर और सिगरेट पहुंच गया? वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं।
जरा इसे भी पढ़े
उत्तराखंड का सबसे बड़ा जमीन घोटाला उजागर
यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार
मिठाई कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार