तुर्की में इस बार भयंकर सर्दी पड़ी और एक महिला ने सड़कों की आवारा बिल्लियों को ठंड से बचाने के लिए अपनी खिड़की से एक सीढ़ी बनाई है जिससे इन छोटे सीढ़ियों से चढ़कर अपने गर्म घर में जा सकती हैं।
सबनम अलहान के अनुसार यह सीढ़ियां उन्होंने इसलिए बनाई हैं कि अगर बाहर बहुत ठंड हो तो बिल्लियां आसानी से अपने गर्म और शांत घर में आ सकें। महिला ने पड़ोसियों के ख्याल से सीढ़ियों के कदमचों पर छोटी कयारियां रख दी हैं। बिल्लियां सबनम की ईमानदारी पहचान गईं और कई बिल्लियां और उनके बच्चे महिला के घर आने और खुद को ठंड से बचाने लगे। सबनम अक्सर कहती हैं कि दुनिया केवल मनुष्यों के लिये नहीं बनी बल्कि हर प्राणी को इसमें रहने का समान अधिकार है।
इसके अलावा भी महिला आवारा कुत्तों और बिल्लियों को खाना एवं पानी देती रहती हैं। अपने खाली समय में वह पशु सेवा में आराम महसूस करती हैं। सबनम कहती हैं कि ’मैं चाहती हूं कि कोई जानवर भूखा और प्यासा न रहे बल्कि खुश रहे।