300 पेटी देशी शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

Caught 300 thong Desi liquor

Caught 300 thong Desi liquor

पुलिस को चकमा देने के लिए बदलते थे नम्बर प्लेट

देहरादून। Caught 300 thong Desi liquor थाना रानी पोखरी पुलिस को भारी मात्रा में चण्डीगढ़ से ट्रक द्वारा लाई जा रही 300 पेटी देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी रानी पोखरी राजेश शाह ने बताया कि नशा तस्करों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है|

कुछ दिनो से मुखबिर की माध्यम से सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ शातिर शराब तस्कर चण्ड़ीगढ़ से पहाड़ मे शराब तस्करी का कार्य कर रहे जिस पर तत्काल थाने स्तर से एक टीम गठित कर नरेन्द्व बाई पास तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई|

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक ट्रक सख्ंया यूपी 75 एटी 5886 को रोक कर तलाशी ली गई| तलाशी के दोरान 300 पेटी देशी शराब बरामद हुई, चालक व उसके साथी से थाने लाकर पुछताछ की गई तो पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि व चण्ड़ीगढ़ से सस्ते दामो में शराब लाकर गढ़वाल के पहाड़ी इलाको मे सप्लाई करते है।

पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी नम्बर प्लेट का ईस्तमाल करते है जाॅच के दोरान ट्रक का नम्बर भी फर्जी पाया गया। ट्रक का असली नम्बर युपी 16 टी 7046 है। पकड़ी गई शराब की कीमत सात लाख रूपये बताई गई।

पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान गोविंद गुप्ता उम्र 26 पुत्र महेश चन्द निवासी उदी मोड चौराहा इटावा, हरमीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बाहरी मौहल्ला कुरूक्षेत्र हरियाणा के रूप मे हुई दोनो अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम व धोखधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जरा इसे भी पढ़ें

बर्फ में फिसलने से कार खाई में गिरी
पिकअप और ट्रक की टक्कर में चार लोग घायल
साध्वी पद्मावती दून अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री के खिलाफ वाद दायर