Celebrated birthday by distributing kits to children
देहरादून। Celebrated birthday by distributing kits to children कोरोना काल में जहा हर और मायूसी और दहशत का माहौल बना हुआ है, वही कुछ मानवता प्रेमी इंसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये मौका तलाश करते रहते है।
ऐसे ही एक समाज सेवी है संगठन है, कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट, जो बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर गरीब लोगों-मलिन बस्तियों में जाकर जन्मदिन को उत्सव के तोर पर मनाता है। रविवार को कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से एंजल नामी बालिका का जन्मदिन सीमाद्वार में गरीब बच्चों के साथ मनाया गया।
इस मौके पर करीब 100 से अधिक बच्चों को खाने के सामान की किट बांटी गई। कोमल चेरिटेबल ट्रस्ट के मौहम्मद इकराम अंसारी ने बताया कि बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर ट्रस्ट की ओर से गरीब बच्चों के साथ उत्सव मनाने का आयोजन किया जाता है, ताके गरीब बच्चों को भी खुशी मनाने का अवसर हालिस हो सके। इस मौके पर राजन कुमार, अफरोज़ खान आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
देवस्थानम बोर्ड पर सरकार लगातार झूठ बोल रही : धस्माना
कोविड की फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का हुआ शुभारम्भ