आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को केंद्र दे 10 हजार करोड़ : गोदियाल

Central Government should give 10 thousand crores for disaster

Central Government should give 10 thousand crores for disaster

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
सैकड़ों गावों के स्थानीय ग्रामीण अभी भी भयभीत

देहरादून। Central Government should give 10 thousand crores for disaster उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 17-18 व 19 अक्टूबर को भारी बरसात के कारण उत्तराखण्ड राज्य में आई दैवीय आपदा के कारण हुए जानमाल व परिसम्पत्तियों के नुकसान की भरपाई को केन्द्र सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रूपये के विषेश आर्थिक पैकेज की मांग की है।

जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन व वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में गोदियाल ने कहा कि 17-18 व 19 अक्टूबर को हुई भारी बरसात के चलते उत्तराखण्ड प्रदेश के कई जनपदों में आई दैवीय आपदा के कारण भारी जानमाल का नुकसान हुआ है।

दैवीय आपदा में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोने पडे हैं। करोड़ों रूपये की निजी व सरकारी सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दृश्य काफी विचलित करने वाला है। इस दैवीय आपदा में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही अन्य राज्यों से आये पर्यटक एवं मजदूर वर्ग भी प्रभावित हुए हैं।

गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी की मार से उबर भी नहीं पाई थी कि भारी बरसात के कारण आई इस दैवीय आपदा से पूरी तरह टूट चुकी है।

दैवीय आपदा में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पडी है, कई लोगों के आवासीय मकान पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं तथा सरकारी व निजी सम्पत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है जिसकी तत्काल भरपाई की जानी चाहिए।

दैवीय आपदा की इस घटना से जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, पौडी व रूद्रप्रयाग के कई गावों के स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं। गोदियाल ने कहा कि आपदाग्रस्त प्रदेश के पास संसाधनों का नितांत अभाव है। दैवीय आपदा से हुए नुकसान की भरपाई को राज्य के लिए 10 हजार करोड़ रूपये का विषेश आर्थिक पैकेज अविलम्ब प्रदान किया जाना चाहिए।

जरा इसे भी पढ़े

केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, लोग परेशान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुनी जनसमस्याएं
प्रीतम-हरक की मुलाकात से गरमाई राज्य की सियासत