CEO of Smart City
देहरादून। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO of Smart City ) डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने 12 तरीख की रात्रि में पेयजल संवर्धन एवं पलटन बाजार परियोजना के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना से जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार एवं रेखा विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी के सीईओ ने अवगत करवाया कि पलटन बाजार परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो में मल्टी यूटिलिटी डक्ट एवं सीवरेज आदि का कार्य किया जा रहा है एवं पेयजल सवंर्धन परियोजना के अन्तर्गत पाइप लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है।
स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रही पलटन बाजार परियोजना, व्यापरियों एवं रोजगार से जुडा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है तथा आम जनता के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए परियोजना को शीघ्र पूर्ण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यों मे सभी सम्बन्धित रेखा विभागों को सम्मिलित किया जा रहा है जिससे क्रियान्वयन को दुगुनी गति से किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए गए निर्देश
रात्रि के समय में किये जाने वाले कार्य मे तेजी लाई जाए तथा गुणवत्तापूर्वक एवं यथासमय कार्य पूर्ण किया जाना स्मार्ट सिटी की प्राथमिकता रखी जाए।
पलटन बाजार से होकर जाने वाली जलसंस्थान कि मुख्य पेयजल लाईन को भी बदले जाने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग को निदेर्शित किया गया कि क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ही रिपेयर किया जाए ।
इस बात का ध्यान रखा जाए की शहर की जनता को असुविधा ना हो इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य को किया जाए।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव के साथ स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
महाराज ने की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से भेंट
वनाग्नि प्रबंधन के लिए जल्द इंटीग्रेटेड फायर कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना की जायेगी : सीएम
तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई , दो छात्रों की मौत