मुंबई। चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल से पहले पाकिस्तान के खिलाफ ट्यूट करने वाले बाॅलीवुड अभिनेता ने सोशल कोनटेक्ट साइट पर फाइनल मैच के दौरान पूर्ण मौन दिखे क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम को दबाव में रखा और उन्हें रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया।
भारत की बल्लेबाजी के दौरान जब हार्दिक पाण्डेया ने जोरदार छक्के लगाने शुरू किए तो ऋषि कपूर को अपना खुफत मिटाने का मौका मिला और उन्होंने ट्विटर पर अपने संदेश में हार्दिक पांड्या की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान से कर दी, जिन के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को हराया।
जरा इसे भी पढ़ें : विराट कोहली के हमशक्ल का वीडियो वायरल
अपने ट्वीटर संदेश में ऋषि कपूर ने केवल इतना ही कहा कि ‘हरदीक हमारा गर्व है’ और इसके आगे उन्होंने लाफ्टर के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द एलओएलएस इस्तेमाल किया।
बाद में अपने ट्यूट में ऋषि कपूर ने अपनी हार स्वीकार करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि ‘हाँ पाकिस्तान, तुमने हमें हराया, बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, हर क्षेत्र में हमें पछाड़ दिया, बहुत-बहुत मुबारक हो, मैं हार स्वीकार करता हूँ, आपके लिए वेल वीसेश।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए विराट के लिए कौन है भाग्यशाली
गौरतलब है कि जब पाकिस्तान इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था तो ऋषि कपूर ने लिखा था कि ‘हैप्पी पाकिस्तान! आप फाइनल में आ गए? लेकिन अब भारत से हारने के लिए तैयार रहें। पाकिस्तान विरोधी बयान पर ऋषि कपूर को ट्वीटर यूजर्स ने तीव्र आलोचना भी की थी।
जरा इसे भी पढ़ें : राम गोपाल वर्मा ने सानिया की अनुचित तस्वीर शेयर, मचा बवाल