Chardham Yatra will break all previous records
चारधाम यात्रा से पूर्व जीएमवीएन की बुकिंग का आंकडा 5 करोड़ के पार
चारधाम के लिए अभी तक 422861 लाख यात्रियों ने करवाया पंजीकरण
देहरादून। Chardham Yatra will break all previous records पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए सभी विभाग समय से व्यवस्थाओं को चाकचैबंद कर लें।
उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के सभी विभागों को अलर्ट करते हुए कही है।
|| सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी इस बार की चारधाम यात्रा ||
चारों धाम के कपाट खुलने के साथ शीघ्र ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है।अबतक 444571 यात्री अपना पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण की निरंतर बढ़ती संख्या इस बात का अनुमान है कि इस बार की यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी।— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) March 18, 2023
पंजीकरण की लगातार बढ़ती संख्या और गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउसों की बुकिंग का हर रोज बढ़ता आंकडा इस बात का प्रमाण है कि इस बार चारधाम यात्रा पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी। उन्होने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है|
चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ-184057, बद्रीनाथ-151955, यमनोत्री-43132 और गंगोत्री धाम के लिए 43717 यात्री अभी तक अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इतना ही नहीं जीएमवीएन के गेस्ट हॉउसों के लिए 16 फरवरी 2023 से अभी तक कुल 50749105 करोड़ रुपये की बुकिंग की जा चुकी है।
जरा इसे भी पढ़े
राज्य विकास के नित नए आयाम प्राप्त कर रहा : Satpal Maharaj
इन्फ्लूएंजा-ए के सब वेरिएंट एच3 एन2 की रोकथाम के लिए मास्क का करें प्रयोग : महाराज
उत्तराखंड पर्यटन ने की टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल के साथ साझेदारी