शिवसेना मुख्यालय में मनाई गई छत्रपति शिवाजी की जयंती

Chhatrapati Shivaji's birth anniversary celebrated
छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाते हुए।

Chhatrapati Shivaji’s birth anniversary celebrated

देहरादून। Chhatrapati Shivaji’s birth anniversary celebrated शिवसेना मुख्यालय पर मुगल आक्रमणकारियों पर विजय प्राप्त करने वाले हिंदू स्वराज्य के संस्थापक वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज की 351 जयंती धूमधाम से मनाई गयी|

इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि 19 फरवरी 1670 को भारत के वीर सपूत ने इस महान धरती पर जन्म लिया एवं मुगल आक्रमणकारियों से सबसे पहले लड़ाई लड़ी एवं विजय प्राप्त की हर भारतीय को उन पर नाज है।

शिवसेना जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हर हिंदुस्तानी के दिल पर राज करते हैं और हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मनोज सरीन, विकास सिंह, वासु परविन्दा, विकास मल्होत्रा, रोहित बेदी,फरीद अहमद, कविता आहूजा, शीला सिंह, विजय गुलाटी, आदि शिवसेनिक उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

रकम दोगुनी के लालच में तीन ने गंवाए लाखों रुपए
लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हंगामा
इंडिया टूरिज्म मार्ट सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर