यहां मुर्गियों पहनती है स्वेटर जिससे देती हैं अधिक अंडे

Murgi

बोस्टनः अमेरिका के ठंड वाले इलाको में मुर्गियों को ठंड से बचाने के लिए इंसानों की शैली का तरीका आजमाया जा रहा है जो उन्हें स्वेटर पहनाया जा रहा है जबकि वहां लोग यह मानते हैं कि स्वेटर पहनने से मुर्गियों अधिक संख्या में अंडे देने लगी हैं।

murgi
मुर्गियों को स्वेटर पहनाने का काम व्यवस्थित तरीके एक गांवों में शुरू किया गया जिसके मुखिया एक महिला हैं। उनका कहना है कि पहला स्वेटर गर्म क्षेत्रों में पाए जाने वाले बड़े मुर्गे के लिए बनाया गया जो इसके लिए छोटा था तो उसे एक छोटी मुर्गी को पहना दिया गया। इसके बाद कई मुर्गियों को स्वेटर पहनाए गए और इसके साथ ही उनमें अंडों की संख्या भी बढ़ने लगी।
बोस्टन और उसके इलाके में बहुत ठंड पड़ती है और ठीक इसी मौसम में कई अमेरिकी मुर्गियों के पंख झड़ते हैं और नये पंख निकल आते हैं। इस मौके पर उन्हें ठंड से बचाना जरूरी होता है जिसके लिए भारी स्वेटर बनाए जा रहे हैं।
स्वेटर बनाने वाली महिला का कहना है कि गांवों में मौजूद महिलाओं ने भी सहमत हुए कि स्वेटर पहनाने से मुर्गियों अधिक अंडे देने लगी हैं।