मुख्य सचिव ने 24.50 करोड़ के कार्ययोजना का अनुमोदन किया Chief Secretary uttarakhand

Chief Secretary uttarakhand
मुख्य सचिव ने 24.50 करोड़ के कार्ययोजना का अनुमोदन किया Chief Secretary uttarakhand

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह (Chief Secretary uttarakhand) की अध्यक्षता में आयोजित नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व की राज्य स्तरीय बैठक में वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक के लिए 24.50 करोड़ रुपये के कार्ययोजना का अनुमोदन प्रदान किया गया। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव ने वैली ऑफ फ्लावर्स के ट्रेकिंग रुट पर बायो डाइजेस्टर टॉयलेट लगाने, बद्रीनाथ से जोड़ने वाले मार्गों को दुरूस्त करने, तप्त कुंड के रख-रखाव को बेहतर करने के निर्देश दिए।

बायोस्फियर रिजर्व का जैव विविधता के लिहाज से विशेष महत्व

उन्होंने ट्रेकिंग और माउंटेनियरिंग की भी बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए कहा। बैठक में बताया गया कि 5860.69 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस रिजर्व का जैव विविधता के लिहाज से विशेष महत्व है। वर्ष 2005 में इसे यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज साइट घोषित किया गया। बायोस्फीयर की सीमा पर स्थित गांव के लोगों के लिए स्वरोजगार और उन्हें बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

जरा इसे भी पढ़ें : डाॅ. निशंक ने छात्रों को दिलाई गंगा सफाई की शपथ

इसके बफर जोन और कोर क्षेत्र में नियंत्रित समुदाय आधारित पर्यटन विकसित किया गया है। बफर जोन(नंदा देवी पार्क और फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क) की सीमा के बाहर स्थित क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां की जाती हैं। बायोस्फीयर रिजर्व में 624.62 वर्ग किलोमीटर नंदादेवी नेशनल पार्क और 87.50 वर्ग किलोमीटर वैली ऑफ फ्लावर्स पार्क के दो कोर जोन हैं। इनमें 1000 प्रजातियों के पौधे, 520 प्रजातियों के जीव जंतु, 229 प्रजातियों की पक्षियां, 200 प्रजातियों के कीड़े हैं। बैठक में सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, पीसीएफ वन्यजीव बी.एस.खाती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़ें : बैंक फ्लैगशिप योजनाओं (Bank flagship scheme) में विशेष रूप से कार्य करें : पंत
जरा इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC एक बार फिर कठघरे में