Child dies after falling from a kandi
रुद्रप्रयाग। Child dies after falling from a kandi केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचैली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस बच्चे को एक नेपाली मूल का मजदूर कंडी से जरिए केदारनाथ ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
घटना के बाद से मजदूर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही उसकी खोजबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले आगरा का एक परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए आया था। जिसमें पति, पत्नी के साथ दो बच्चे भी शामिल थे। गौरीकुंड से वो लोग घोड़े से चले और भीमबली में सभी उतर गए।
इस बीच पैदल चलते हुए 5 साल के शिवा गुप्ता ने रोते हुए चलने में असमर्थता जताई। इस बीच उसके माता-पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर की कंडी पर सवार कर दिया और खुद पैदल चलने लगे।
बताया जा रहा है कि बड़ी लिनचैली के पास कंडी से बच्चा 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद कंडी संचालक नेपाली मजदूर फरार हो गया। बच्चे के माता-पिता को रास्ते से कुछ लोगों की ओर से बच्चे के गिरने की सूचना मिली।
जरा इसे भी पढ़े
रायपुर में रेड अलर्ट, भारी बारिश की चेतावनी, नदियों का जलस्तर बढ़ा
प्रत्येक अधिकारी गोद लेंगे अपने क्षेत्र में एक-एक विद्यालय
दून विश्वविद्यालय के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगा यूकेडी