Children will get free tablet in government schools
देहरादून। Children will get free tablet in government schools मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों के लिए कुछ घोषणाएं भी की। स्कूली छात्रों के लिए घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के छात्रों को निःशुल्क टैब देने का फैसला किया है।
आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन, देहरादून में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।#IndiaIndependenceDay#AmritMahotsav pic.twitter.com/pPSkF9BjF6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2021
इस मौके पर सीएम ने कहा कि सरकार सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने के लगातार प्रयास कर रही है। खास बात यह है कि इन टैबलेट में एजुकेशनल मॉड्यूल पहले से ही सेव रहेगा।
उधर, सरकार स्कूलों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी राज्य सरकार पौष्टिक आहार भी देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए नई खेल नीति लाने जा रही है।
इस दौरान उन्होंने भू-कानून को लेकर पहाड़ों में जमीन की विशेष रूप से वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने की बात कही। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के नाम से प्रकृति संरक्षण पुरस्कार जल्द शुरू करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में समिति गठित की है, जो कि तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारियों से बातचीत कर एक रिपोर्ट सरकार को जल्द सौंपेगी।
जरा इसे भी पढ़े
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डाक्टर से लाखों की ठगी
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डंपिंग जोन को विकसित करने के लिए शीघ्र बनाएं एक्शन प्लान : महाराज