यदि आपका बच्चा स्मार्टफोन या टेबलेट पर बहुत अधिक समय बिताता है तो यह आदत उसकी मानसिक विकास के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। यह बात अमेरिका में होने वाली एक चिकित्सा अनुसंधान में सामने आई। अनुसंधान में बताया गया कि यदि कोई बच्चा दिन भर में आधा घंटा स्मार्टफोन पर बिताता है तो इस आदत से देर से बोलने का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
अनुसंधान के दौरान छह महीने से दो साल की उम्र के 894 बच्चों को तीन साल तक समीक्षा गया। परिणाम से पता चला कि जो बच्चे स्क्रीन के सामने अधिक समय बिताते हैं, वह उतनी ही देरी से बोलना शुरू करते हैं और उनके लिए सार्थक शब्दों के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल होता है। कैलिफोर्निया हॉस्पिटल फॉर सेक चिल्ड्रेन अनुसंधान के अनुसार हालांकि बच्चों में स्क्रीन के उपयोग के समय के बारे में गाइड लाइन मौजूद हैं लेकिन बच्चों में उनका उपयोग आम होता जा रहा है।
जानिए यूट्यूब के इस नये सिक्रेट फिचर के बारे में
यह अनुसंधान सैन फ्रांसिस्को में विकिपीडिया ट्रक अकादमिक सोसायटी की वार्षिक बैठक के दौरान पेश किया गया। इससे पहले पिछले साल दक्षिण कोरिया में होने वाली एक शोध में यह बात सामने आई थी कि इन डिवाइसेज का अक्सर उपयोग बच्चों के अंदर अस्थायी भेंगापन का खतरा बहुत अधिक बढ़ा देता है।