सावधान अपने बच्चो को रखे स्मार्टफोन से दूर नहीं तो हो सकती है यह बिमारी

children with smartphones

यदि आपका बच्चा स्मार्टफोन या टेबलेट पर बहुत अधिक समय बिताता है तो यह आदत उसकी मानसिक विकास के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। यह बात अमेरिका में होने वाली एक चिकित्सा अनुसंधान में सामने आई। अनुसंधान में बताया गया कि यदि कोई बच्चा दिन भर में आधा घंटा स्मार्टफोन पर बिताता है तो इस आदत से देर से बोलने का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
children with smartphones
अनुसंधान के दौरान छह महीने से दो साल की उम्र के 894 बच्चों को तीन साल तक समीक्षा गया। परिणाम से पता चला कि जो बच्चे स्क्रीन के सामने अधिक समय बिताते हैं, वह उतनी ही देरी से बोलना शुरू करते हैं और उनके लिए सार्थक शब्दों के माध्यम से भावनाओं को व्यक्त करना मुश्किल होता है। कैलिफोर्निया हॉस्पिटल फॉर सेक चिल्ड्रेन अनुसंधान के अनुसार हालांकि बच्चों में स्क्रीन के उपयोग के समय के बारे में गाइड लाइन मौजूद हैं लेकिन बच्चों में उनका उपयोग आम होता जा रहा है।
जानिए यूट्यूब के इस नये सिक्रेट फिचर के बारे में
यह अनुसंधान सैन फ्रांसिस्को में विकिपीडिया ट्रक अकादमिक सोसायटी की वार्षिक बैठक के दौरान पेश किया गया। इससे पहले पिछले साल दक्षिण कोरिया में होने वाली एक शोध में यह बात सामने आई थी कि इन डिवाइसेज का अक्सर उपयोग बच्चों के अंदर अस्थायी भेंगापन का खतरा बहुत अधिक बढ़ा देता है।