सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी ने किया नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण

City Magistrate and SP City inspected drug de-addiction centres
नशामुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करते सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी।

City Magistrate and SP City inspected drug de-addiction centres

देहरादून। City Magistrate and SP City inspected drug de-addiction centres नशामुक्ति केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण की कार्यवाही जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से करते हुए संबंधित संचालकों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार के द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट व एसपी सिटी तथा अन्य संबंधितों की टीम द्वारा सहस्त्रधारा रोड़ एवं राजपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संचालित नशामुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने नवतेचना, ब्राइट फ्यूचर एवं नवकिरन नशामुक्ति केन्द्रों पर छापेमारी कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तथा संचालकों को सभी व्यक्तियों का निर्धारित मानकों के अनुसार सविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ब्राइट फ्यूचर में 1 मानसिक रोगी तथा 2 बुर्जग व्यक्ति जिन्हें परिवार द्वारा छोड़ा गया हे और जों नशे के आदि भी नहीं है को संबंधित संस्थान एवं राजपुर रोड़ थाना पुलिस को उक्त लोगों को उनके अभिभावकों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा पाया गया कि नशामुक्ति केन्द्र बायलॉज के अनुसार संचालित नहीं हो रहे हैं जिस पर केन्द्र संचालकों को समस्त विवरण प्रस्तुत करने के साथ ही नियमानुसार केन्द्र का संचालन करने के निर्देश दिए गए तथा नियमानुसार संचालन ना करने की दशा में विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी।

नशामुक्ति केन्द्र में नशा के आदी व्यक्तियों के साथ-साथ मानसिंक रूप से विक्षिप्त लोगों को भी रखा गया जिस पर नगर मजिस्टेªट ने केन्द्र के संचालक को तुरन्त सम्बन्धित के परिजनों से सम्पर्क करते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों को मानसिक चिकित्सालय में स्थान्तारित करवाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि नशामुक्ति केन्द्रों पर नियंत्रण हेतु कमेटी का गठन तथा सुधार हेतु दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रों क संचालकों की जिम्मेदारी तय की जायेगी, जिससे केन्द्र पर अव्यवस्थाएं होने पर सम्बन्धित संचालक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

उन्होंने नशामुक्ति केन्द्रों के लिए संचालित एसओपी का परिपालन सुनिश्चित कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं कहा कि आकस्मिक छापेमारी जारी रखें। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सरिता डोभाल, मनीषा मिश्र समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं पुलिस बल शामिल रहे।

जरा इसे भी पढ़े

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत तीन छात्राओं को चेक प्रदान किए
मिस उत्तराखंड के फर्स्ट लुक में मॉडल्स ने दिया इंट्रो
रायपुर विधानसभा बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित