अक्सर कमर दर्द हो या हड्डी से संबंधित कोई समस्या तो डॉक्टर द्वारा एक्स-रे या सीटी स्कैन का सुझाव दिया जाता है, मगर क्या यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है? तो इस पर अमल करना चाहिए? इसका जवाब आपको हैरान कर देने वाला हो सकता है। असल में अक्सर एक्सरे या सीटी स्कैन कराना हृदय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। यह बात एक चिकित्सा अनुसंधान में सामने आई।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप चकोतरे से सेहत पर होने वाले अदभुत फायदे के बारे में जानते हैं?
यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि आईयोनानजेशन रेडिएशन (जो कि एक्स-रे और सीटी स्कैन में उपयोग होता है) बहुत ज्यादा लेवल का शरीर पर रहना रक्त की धमनियों को नुकसान पहुंचा कर दिल के कार्यों के लिए खतरा साबित हो सकता है। लेकिन अब नए शोध में यह बताया गया कि रेडिएशन का कम स्तर भी रक्त धमनियों को नुकसान पहुंचाने के लिए पर्याप्त है और इसके प्रभाव से स्कैन वर्षों बाद भी शरीर को प्रभावित कर सकते हैं।
जर्मनी के Helmholtz Zentrum München नामक शोध केंद्र अनुसंधान में बताया गया कि इस रेडिएशन का कम मात्रा भी दिल की ओर जाने वाली धमनियों कोशिकाओं को प्रभावित करता है। अनुसंधान के अनुसार इस मामूली मात्रा 0.5GY कि कई सीटी स्कैन बराबर होती है, कोशिकाओं में स्थायी परिवर्तन का कारण बनती है जिससे दिल के कार्य प्रभावित होते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : खाली पेट लहसुन खाने के 7 आश्चर्यजनक फायदे जान हो जायेंगे हैरान
शोधकर्ताओं ने कहा है कि अगर डॉक्टर एक्सरे या सीटी स्कैन की सलाह दे तो आपातकालीन या गंभीर स्थिति में तो उस पर अमल करना चाहिए, लेकिन अगर वह आवश्यक न हो तो चिकित्सक से इस विकल्प पर चर्चा करनी चाहिए। इस शोध के परिणाम मेडिकल पत्रिका इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रेडिएशन बायोलॉजी में प्रकाशित हुए हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या मसल्स बनाने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है?