अगर सपने में दिखे बादल व बाल तो जानिए इसका मतलब भाग-2

cloudy

बादल छाना  :  परेशानियों में घिरे रहना।
बादल छटना  :  बिगड़े हुए काम बनना, मायूसी दूर होना।
बादल में चांद देखना :  मुसिबत के बाद राहत आना।
बादल गरजना व बिजली चमकना: राजा जुल्म करे या बाॅस सख्ती से पेश आये।
बारिश देखना :   खुशी आये, खुदा की रहमत हो।
बारिश सिर्फ घर में होते देखना:  अजीजो से रंजीश या तकरार होना।
बारिश में भींगना  : अच्छा सपना है, कोई दिली मुराद पूरी होना।
बाग देखना :  खुशहाली आये, इम्तिहान में पास होना, गम व दुख दूर होना।
बाग में फूल देखना: खुशी और दौलत मिले वाली हो।
सूखा बाग देखना  :  रंज व गम का सामना होना, उम्मीदों में मायूसी पैदा होना।
फुलो से भरा हुआ बाग देखना :  दौलत व शोहरत मिले, कारोबार में तरक्की, आराम मिले।
बाग में पौधा लगाना  :   लड़का पैदा हो, राहत और आराम मिले।
बाग से फूल तोड़ना: माल और दौलत जमा करना, कारोबार आगे बड़े
बाग को उजड़ा हुआ देखना : परिवार के बुजूर्ग की मौत होना, दुर्घटना होना, गुरू से अनबन होना, कारोबार में नुकसान होना।
बाग को बेचना :  कर्जदार होना, घर के जरूरी समान बेचकर गुजारा करना।
सर के बाल कटा हुआ देखना : मुसिबत से निजात पाना, खुशी आना, बिमारी से छुटकारा पाना और सेहतमंद होना।
सर के बाद उखड़ते देखना  :  रोजगार की फिक्र में सर दर्द करना।
बालों से गंजा सर देखना  :  माल जमा करना, इज्जत में वृद्धि होना।
बालों में कांघी करना  :   फायदा मिलना।