सीएम ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली

CM celebrated Diwali with army personnel
सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत।

CM celebrated Diwali with army personnel

देहरादून। CM celebrated Diwali with army personnel मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटीबीपी कैम्प कोपांग उत्तरकाशी में आईटीबीपी के जवानों के साथ और हर्षिल उत्तरकाशी में 9वीं बटालियन बिहार रेजिमेंट के सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जवानों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने जवानों व उनके परिजनों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। जवानों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे कार्य करने का जज्बा और हौंसला बढ़ता है।

मुख्यमंत्री रावत ( CM Trivendra singh rawat ) ने कहा कि हमारी सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान सीमान्त एवं दुर्गम क्षेत्रों में देश की रक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हैं। इन सैनिकों की वजह से पूरा देश चैन की नींद सोता है।

हमारे जवान अपने परिवारों से दूर रहकर देश की रक्षा के लिए जिस वीरता एवं साहस से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं इसके लिए वे निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सेना एवं आईटीबीपी के जवानों के साथ मुझे कुछ समय बिताने का मौका मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उत्तराखंड का सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों से गहरा नाता रहा है।

मेरा सैनिकों से व्यक्तिगत लगाव : CM Trivendra singh rawat

उत्तराखंड के अनेक जवान इन सैन्य बलों में सेवाएं दे चुके हैं और दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पिताजी भी सेना में रहे हैं, एक सैनिक परिवार से होने के नाते मेरा सैनिकों से व्यक्तिगत लगाव भी है।

सेना एवं अर्द्ध सैन्यबलों के प्रति देश का सम्मान, श्रद्धा एवं विश्वास का भाव रहता है। हमारे सैन्य बल दुनिया के सर्वोत्कृष्ट सैन्य बल माना जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने दुर्गम एवं सीमान्त क्षेत्रों में महिला अधिकारी जिस जज्बे के साथ ड्यूटी कर रही हैं, यह सबके लिए अनुकरणीय है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य के आईएएस, आईएफएस एवं आईपीएस अधिकारियों की कैम्पिंग हम सींमात क्षेत्रों में साल भर में एक बार करेंगे। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह रावत, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. केएस पंवार, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, सेना एवं आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

फौजी की हत्या के मामले में पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार
गजब : 200 यूनिट बिजली खर्च का 24 लाख 56 हजार बिल
रोडवेज कर्मचारियों से होगी 100 करोड़ की रिकवरी