गरीब कल्याण सम्मेलन में सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने की शिरकत

CM Dhami attends Garib Kalyan Sammelan
सम्मेलन में प्रतिभाग करते केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट व सीएम धामी।

CM Dhami attends Garib Kalyan Sammelan

रुद्रपुर। CM Dhami attends Garib Kalyan Sammelan प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की 13 योजनाओं से लाभ पा चुके उधमसिंह नगर के 300 लाभार्थी भी वर्चुअल रूप से पीएम मोदी के कार्यक्रम से जुड़े रहे।

कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित तमाम लोग वर्चुअली उपस्थित रहे। भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आज गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के गांधी हाल में आयोजित किया गया।

हिमाचल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लाभार्थियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक अरविंद पांडेय सहित केंद्र सरकार की 13 योजनाओं के 300 लाभार्थी मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों की सरकार है।

जरा इसे भी पढ़े

मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालयों में तैनात होंगे हटाये गये कार्मिक
सिविल सेवा परीक्षा में दीक्षा जोशी ने 19वीं रैंक हासिल की
राज्य सभा के लिए कल्पना सैनी कल करेगी नामांकन