सीएम ने शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि दी

CM pays tribute to Shaheed Hawaldar Rajendra Singh
शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते सीएम।

CM pays tribute to Shaheed Hawaldar Rajendra Singh

शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी को राजकीय सेवा में दी जाएगी नौकरी

देहरादून। CM pays tribute to Shaheed Hawaldar Rajendra Singh मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सैनिक कॉलोनी, अम्बीवाला, देहरादून में 11वीं गढ़वाल रायफल्स के शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह को ढूंढने के लिए जवानों ने काफी मेहनत की। रक्षा मंत्री एवं सेनाध्यक्ष से भी इस संबंध में बात हुई थी।

मुख्यमंत्री पहले भी हवलदार राजेन्द्र सिंह के पिता एवं पत्नी से मिले थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद राजेन्द्र सिंह के परिवारजनों को अनुमन्य सहायता राशि दी जायेगी।

उनकी पत्नी को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नौकरी दी जायेगी। इस अवसर पर विधायक हरवंश कपूर, गणेश जोशी, सहदेव सिंह पुण्डीर एवं सैन्य अधिकारियों ने हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

जरा इसे भी पढ़े

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए बजट की कोई कमी नहीं
दुनिया को अलविदा कह गये मशहूर शायर राहत इंदौरी
वाह रे यूपी पुलिस, जिंदा बेटी के मर्डर में पिता व भाई को भेजा जेल