सीएम ने कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की

CM reviews preparations for Kumbh Mela
-मेले की तैयारियों की समीक्षा करते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत।

CM reviews preparations for Kumbh Mela

कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के दिए निर्देश

देहरादून। CM reviews preparations for Kumbh Mela मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले के स्वरूप के बारे में अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं के मार्गदर्शन में कोविड-19 की उस समय की परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जायेगा।

संतों के आशीर्वाद से इस आयोजन को सभी धार्मिक परम्पराओं का पालन करते हुए बेहतर तरीके से सम्पन्न किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले के कार्यों को टाइमबाउंड तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। तैयारियों में कोविड-19 की उस समय की सम्भावित परिस्थितियों का भी ध्यान रखा जाए।

जहां जरूरी हो, अन्य राज्यों से भी आवश्यक सहयोग के लिये संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर समन्वय किया जाए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुम्भ मेला क्षेत्र में सड़क, घाट, पार्किंग, शौचालय, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की जानकारी दी।

आईजी कुम्भ मेला संजय गुन्ज्याल ने क्राउड मैनेजमेंट और ट्रेफिक प्लान पर प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, नीतेश झा, सौजन्या सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

राज्य सरकार व्यापारियों की आर्थिक सहायता करे
कोरोना के कहर से सुनसान पड़ा भाजपा प्रदेश कार्यालय
मौलाना अल्ताफ के निधन पर धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने जताया दुख